अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा
संचालक को नोटिस, नोटिस, डिग्रीधारी डिग्र चिकित्सक नहीं थे मौजूद
संवाददाता
बस्ती। जिला अस्पताल चौराहा स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच के लिए सोमवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। नायब तहसीलदार सदर शालिनी पटेल और डिप्टी सीएमओ डॉ. ए.के. चौधरी के नेतृत्व
में टीम जब मॉडर्न डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंची, तो वहां एक अनधिकृत व्यक्ति अल्ट्रासाउंड करता मिला। टीम को देखकर वह मौके से फरार हो गया। जांच के दौरान तीन मरीज सेंटर में मौजूद थे, जिनमें से एक का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था।
सेंटर का पंजीकरण तो मिला, लेकिन जिस डॉक्टर का नाम पंजीकृत है, वह मौके पर नहीं थे। डॉ. बालेंद्र सिंह सोढ़ी नामक चिकित्सक की डिग्री सेंटर में लगी
थी, लेकिन उनकी अनुपस्थिति और अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा जांच करने की पुष्टि
X ANE
होने पर सेंटर को सील कर दिया गया। टीम की कार्रवाई की भनक लगते ही
आसपास के अन्य सेंटरों ने आनन-फानन में शटर गिरा दिए और संचालक मौके से खिसक लिए।
डिप्टी सीएमओ डॉ. ए.के. चौधरी ने बताया कि सेंटरों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। संचालक को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पटल सहायक अरुण शाही भी मौजूद रहे।