1,23,919
आवास प्लश सर्वे के दौरान लोगों ने सेल्फ सर्वे करके अपने आप को आवास का पात्र बताया हैं।
इसके सापेक्ष पात्र जिले में आवास के लिए 59322 सेल्फ सर्वे का स्थलीय सत्यापन संबंधित ब्लाकों के एडीओ पंचायत, जेई, व पंचायत सचिवों द्वारा किया जा चुका है ।
जिले में आवास के लिए
कुल 1,23,919 ग्रामीणों ने आवास की मांग की है। इसमें कर्मचारियों के47999 परिवारों का सर्वे करके आवास मांग पात्र बताया गया था । कर्मचारियों द्वारा गये सर्वे को छोड़कर विभाग द्वारा आवास के लिए किए गए आवास के लाए पात्रता का सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन के बाद फाइनल सूची ग्राम पंचायतों की खुली बैठक में पढ़कर सुनाई जाएगी। इसके बाद जिला स्तरीय कमेटी सूची को अंतिम रूप देगी।
राजेश कुमार, परियोजना निदेशक, डीआरडीए
सेल्फ सर्वे
अब तक की जो स्थिति है उसके अनुसार बहादुरपुर विकास खंड में किए गए सेल्फ सर्वे 7919 में से 5605, बनकटी में 8365 में से 5630,बस्ती सदर के 3963 में से 3299, दुबौलिया के 4721 में से 4057, गौर के 3710 में3499
3499, हरैया के 6863 में से 3420, कप्तानगंज के 751 में से 736, कुदरहा के 11225 में से 8058, परशुरामपुर के 6424 में से 5938, रामनगर के 3549 में से 3525, रुधौली के 3538 में से 3139, सल्टौआ गोपालपुर के 5957 में से ती 5703, साऊंघाट के 5156 में से या 2876 और विक्रमजोत के सभी 3779 0 का सत्यापन अब तक कराया जा
अधिकतम सेल्फ सर्वे वाले
पांच ब्लाक
11225
कुदरहा
8365
बनकटी
बहादुरपुर
7919
हर्रयां
6863
परशुरामपुर
6424
चुका है।
हर गरीब को आवास उपलब्ध कराना है सरकार की मंशाः जिनके पास पक्का मकान नहीं है, वह कच्चे मकान या फूस की झोपड़ी में रह रहे हैं, ऐसे लोगों को सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित करने की कवायद इस वर्ष शुरू की। इसके तहत सर्वे, दूसरा, पात्र द्वारा सेल्फ सर्वे की प्रक्रिया शुरू की गई है।