गौर-बस्ती
*थाना गौर पुलिस टीम द्वारा शांति एवं क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत 04 अभियुक्तों के विरुद्ध अंतर्गत धारा-170, 126, 135 BNSS के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया |*
थाना गौर पुलिस द्वारा शांति एवं क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-96/2025 धारा- 197(2), 298 BNS से संबंधित 04 अभियुक्तों के विरुद्ध अंतर्गत धारा-170, 126, 135 BNSS के तहत कार्यवाही करते हुए अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया |
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1- निशार अहमद पुत्र नसीरुल्लाह उम्र 55 वर्ष 2-अली हुसैन पुत्र कमर हुसैन उम्र 20 वर्ष निवासीगण वार्ड नं-7 भगत सिंह नगर बभनान थाना गौर जनपद बस्ती |
3- सीबू अंसारी पुत्र गुलाम अंसारी उम्र 26 वर्ष 4-समीर पुत्र अब्दुल कलाम उम्र 20 वर्ष निवासीगण वार्ड नं-12 दीनदयाल नगर बभनान थाना गौर जनपद बस्ती |
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1- प्रभारी चौकी बभनान उ0नि0 अनन्त कुमार मिश्रा थाना गौर जनपद बस्ती |
2- उ0नि0 तेज प्रताप सिंह थाना गौर जनपद बस्ती |
3- हे0का0 सतीश यादव, का0 मेघनाथ, का0 श्वेत राय थाना गौर जनपद बस्ती |