*विश्व स्वास्थ्य दिवस पर संकल्प ले की अपना मास्क अपने साथ*

 *विश्व स्वास्थ्य दिवस पर संकल्प ले  की अपना मास्क अपने साथ*

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद की व्यायाम शिक्षिका सोनिया ने  कहा कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है पूरे विश्व में समान स्वास्थ्य देखभाल के लिए लगातार जन जागरूकता फैलाई जा रही है। विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का मूल उद्देश्य यह है कि प्रत्येक नागरिक को बेहतर जीवन के लिए बेहतर स्वास्थ्य का होना बेहद आवश्यक है। इन दिनों एक तरफ कोरोना  का संक्रमण फिर से तेजी से फैल रहा है तो दूसरी और गर्मी का मौसम सेहत के लिहाज से बहुत ही संवेदनशील है ऐसे में हमें अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद सजग  होने की आवश्यकता है क्योंकि  कोरॉना का बढ़ता मौजूदा संक्रमण  पहले से ज्यादा तेजी से फैल रहा है इसलिए आप सब बिना मास्क  सड़कों व बाजारों में ना घूमे  ।प्राय देखा जा रहा है कि लोग  बिना मास्क  के  घूम रहे हैं इसलिए हम लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी की मास्क पहनने से ही संक्रमण नियंत्रित किया जा सकता है ।इसलिए संक्रमण कम करना आसान और अपने हाथ में हैं  आइए हम सब मिलकर विश्व स्वास्थ्य दिवस पर यह संकल्प लें कि हम खुद सुरक्षित रहेंगे और अपने देश के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य ओर सुरक्षित रखेंगे।इसके लिए लगातार जन  जागरूकता अभियान चला कर तमाम प्रकार की बीमारियों से बचाव कर लोगो को स्वस्थ रखेंगे ।तभी हमारा देश स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत बन पायेगा।