बस्ती
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बस्ती ने केंद्र सरकार की तरफ से सरकार द्वारा भी प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को ₹10000 की राशि देने के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार दीपावली पर्व पर बाजारों में खरीदारी बढ़ने से रौनक आएगी राधेश्याम कमलापुरी ने कहा कि केंद्र सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कर्मचारियों को ₹10000 अग्रिम धनराशि देने की घोषणा की है इससे त्योहारी सीजन में व्यापार चलने की संभावनाएं बढ़ गई है इस तरह की घोषणा से आम छोटे बड़े व्यापारियों का हौसला भी बुलंद हुआ है कोरोना संकट काल के कारण विगत 6 महीने से बाजार लगभग बंद होने के कारण व्यापारियों में निराशा घर कर गई थी मगर आने वाले दिनों व्यापारियों को उत्साह के साथ स्वागत करना चाहिए कमलापुरी ने कहा कि कोरोना संकटकाल में आम जनों में खर्च कम करते हैं पैसा बचाया है तथा उसे इन्हें त्योहारों के लिए सुरक्षित रखा है दीपावली को हिंदुस्तानी दिवाली मनाने में भी सहयोग करेंगे यानी इस दीपावली पर केवल भारत निर्मित सामान का ही प्रयोग करेंगे तथा बेचेंगे और खरीदेंगे चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे।