आज उत्तर प्रदेश की राजनीत फिर धर्म और सम्प्रदाय पर आकर रुक गई है यह बहुत ही ग़लत है लोगों को गुमराह करके आसानी से सत्ता मिल जाए इसी जुगाड़ में सभी लगे है 23 करोड़ जनसंख्या वाले इस प्रदेश की जनता को अच्छा जीवन जीने के लिए विकास की ज़रूरत है ग़रीबी बेरोज़गारी अपनी चरम सीमा पर है युवा बेरोज़गार है क्राइम अपनी चरम सीमा पर हैं ज़्यादातर जनता का आमदनी इतनी कम हैं की वह अपने परिवार और जीवन चलाने की बेसिक ज़रूरत भी पूरी नहीं कर सकते है इतना अच्छा प्रदेश जहां की ज़मीन इतनी अच्छी है लोग इतने अच्छे है युवाओं में टेलेंट बहुत अच्छा है लोग मेहनती है जितनी अच्छी प्राकृतिक संपत्ता उत्तरप्रदेश में है उतना दुनिया में कही नहीं है अगर राजनीतिक दल का विजन अच्छा हो समाज के बौधिक वर्ग प्रदेश को अच्छी दिशा में ले जाने का संकल्प ले ले जापान जैसी सोच हर प्रदेश के वासी रख ले सिर्फ़ विकास को महत्व दे आप किस जाति के है यह सोचना और यह कहना बंद कर दे और यह सोचे की आप मानव है और आपके जीवन का उद्देश्य यह होना चाहिए सभी लोग सुखी हो सब विकास करे हर समाज के लोग उन्नति करे मूल झगड़े की जड़ ऊँच नीच की भावना रखना है और ऐसी सोच रखने से है हमको यह सोचना है की मानव धर्म सबसे बड़ा है हमारा देश तरक़्क़ी करे देश का हर नागरिक तरक़्क़ी करे ऐसी सोच रखना ही हमारा धर्म है हमें अपने देश के सभी लोगों को विकास के रास्ते पर ले जाना है मिलजुल कर रहना है हमें सबसे शक्तिशाली और विकास शील देश बनना है जहां हर लोग सुखी रहे।