बस्ती
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा द्वारा आवास विकास एवं बैरिहवा वार्ड के वषिष्टपूरम तथा एस0पी0 आफिस के सामने हो रहे नाली एवं सड़क निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा वार्डो में हो रहे नालो तथा सड़क निर्माण कार्यो का जायजा लिया जिसमें विभिन्न प्रकार की गुणवत्ता की जाॅच की गयी, जाॅच के उपरान्त पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने हो रहे निर्माण कार्य की प्रगति को देखते हुए अवर अभियंता अषोक सिंह एवं सहायक अभियंता घनष्याम चित्रगुप्त को निर्देषित किया कि कार्य को गुणवत्ता पूर्वक बरसात के मौसम से पहले पालिका अन्तर्गत सभी वार्डो की नाली, सड़क की मरम्मत का कार्य हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए जिससे जल भराव की समस्या से वार्ड वासियों को निजात मिल सकें।
इसी क्रम में अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जायेगा। और ठिकेदार अपना कार्य समय सीमा में गुणवत्ता परक पूर्ण करायें।
वार्ड के निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता अषोक सिंह, सहायक अभियंता घनष्याम चित्रगुप्त एवं सभासद प्रफुल्ल श्रीवास्तव, तथा राम प्रकाष, चन्द्रभूषण पाण्डेय सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे।