बस्ती । कप्तानगंज में विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा लगातार गैर राज्यों से आ रहे श्रमिकों व जरूरतमन्दों में भोजन व फल का वितरण कराया जा रहा है।
बताते चलें कि कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन में इस समय तमाम श्रमिक अपने अपने बच्चों के साथ अन्य लोग ट्रकों और बसों व अन्य साधनों द्वारा अपने अपने घर जा रहे हैं। ऐसे में भूख प्यास से व्याकुल इन प्रवासी लोगों को हाईवे पर विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष कप्तानगंज मोहन मोदनवाल की अगुवाई में प्रतिदिन हजारों लोगों को भोजन कराया जा रहा है।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल ने बताया कि कप्तानगंज चौराहे पर बाहर से आ रहे प्रवासी लोगों के लिए भोजन पानी का इंतज़ाम किया गया है,अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों को विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला के निर्देशन में प्रतिनिधि सुनील कुमार पांडेय व अन्य सहयोगियों द्वारा लोगों को जलपान कराया जा रहा है एवं भूखे लोगों के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था भी की जा रही है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस संक्रमण काल में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए ही हम लोग अपने पूरी टीम के साथ प्रतिदिन सेवा में लगे हुए हैं और यह आगे भी जारी रहेगा ।इसके अलावा भी यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या है तो वह हमारे नंबर पर या कप्तानगंज कार्यालय पर संपर्क कर सकता है,मेरे द्वारा हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें। लॉक डाउन के दौरान अपने घर रहे, सुरक्षित रहे।"
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय के साथ उनके सहयोगी के रूप में प्रभात पाठक, विपिन तिवारी, अभय मिश्र, इंद्र देव मिश्र, निशांत मिश्र, प्रशांत सिंह, सर्वदेव दूबे, राम सुरेश मौर्य सहित अन्य कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।