*
श्री विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर द्वारा होम क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों की निगरानी व कर्मचारी गण के क्षेत्र भ्रमण हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में व *प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा* के निर्देशन में आज दिनांक 10 मई 2020 को उपनिरीक्षक पप्पू सिंह यादव व कांस्टेबल अरविंद कुमार यादव के क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया गया कि 1. गुलाम रसूल पुत्र समसुल्ला 2. जय कृष्णा पुत्र जगदेव 3. इस्माइल पुत्र फतउल्लाह निवासी गण हटवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर 4. राधेश्याम गिरी पुत्र भवनाथ गिरी निवासीगण सहिजवार थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर जिनको होम कोरेन्टाईन किया गया था जो होम कोरेन्टाईन व कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करते हुए गांव में घूमते हुए पाया गया जिसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 87/2020 धारा 188/269/270 भादवि व 3 महामारी अधिनियम व 51 ख आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर उक्त व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर खैर टेक्निकल कॉलेज डुमरियागंज भेजा गया ।
थाना त्रिलोकपुर होम कोरेन्टाईन का उल्लंघन करने वाले 05 लोगों को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर खैर टेक्निकल कॉलेज डुमरियागंज*
May 10, 2020
Tags