सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा जरूरतमंदों के मदद का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को सांसद पुनः बस्ती टोल प्लाजा पर अपने घरों की ओर जा रहे विभिन्न जनपदों के प्रवासी मजदूरों को भोजन का पैकेट, बिस्किट, पानी और फल वितरित किया। प्रवासी मजदूरों को धैर्य से काम लेने का अपील किया।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने सांसद हरीश द्विवेदी की ओर से प्रेस को विज्ञप्ति जारी करके बताया कि सांसद लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं। रोज की भांति आज भी सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा राहगीरों को खाद्य सामग्री वितरित किया गया। सांसद द्विवेदी ने कहा कि बस्ती के प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार काम कर रही है। रोजाना बड़ी संख्या में बाहर फंसे जनपद के मजदूरों को वापस लाया जा रहा है। जनपद स्तर पर भी जिला प्रशासन और मेरे संयुक्त प्रयास से अधिक से अधिक लोगों को चिंहित करके वापसी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जा रहा है। सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रवासी मजदूरों से अपील किया कि जो लोग जहाँ हैं वहीं धैर्य बनाकर अपने बारी की प्रतीक्षा करें। मोदी योगी सरकार सबको सकुशल घर पहुंचाएगी। कहा कि जल्दबाजी में साइकिल, बाइक और पैदल घर के लिए न निकले। सरकार के द्वारा जारी लिंक http://jansunwai.up.nic.in/covid19 और प्रवासी राहत मित्र एप्प के द्वारा घर आने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें। सांसद के साथ अश्विनी उपाध्याय, बृजभूषण, अनूप पांडेय, राजेश पाल चौधरी, पिंटू तिवारी, आलोक पांडेय, सत्येंद्र सिंह भोलू, रिंकू दूबे, भूपेंद्र सिंह, राजू पांडेय उपस्थित रहे।