बस्ती
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी रूधौली श्री जनार्दन दुबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सोनहा श्री राजेश कुमार मिश्र व श्री राजकुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट मय टीम व श्री दिनेश कुमार सरोज प्रभारी सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 16.05.2020 को घरों में चोरी करने वाले संगठित गैंग के दो शातिर किस्म के चोर, जो कि चोरी की योजना बना रहे थे, को समय 1.45 बजे आश्रम पद्वित विद्यालय के पास पुलिया थाना क्षेत्र सोनहा से गिरफ्तार किया गया।
अपराध करने का तरीका-
अभियुक्तगणों का एक संगठित गैंग है जो बहुत ही शातिर तरीके से घटना को अंजाम देते है घरों के नौकरानियों से यह गैंग चाबी का निशान साबुन पर ले लेता है तथा उससे चाबी बनाकर घटना करते है तथा बल प्रयोग करने के लिए असलहा साथ रखते है। चोरी से प्राप्त जेवरात को सहयोगियों के सहयोग से सस्ते मूल्य पर बेच देते हैं तथा प्राप्त रुपयों से अपने गैंग का संचालन करते हैं। अभियुक्तों के विरुद्व विभिन्न जनपदों में चोरी के कई आपराधिक मुकदमें पंजीकृत है।
अभियुक्तों का विवरणः-
- रोहित शुक्ला पुत्र देवतादीन ग्राम बेहड़ा थाना महोली जनपद सीतापुर हालमुकाम कठार पान्डेय थाना नगर जनपद बस्ती।
- शिवम शुक्ला उर्फ छोटे पुत्र राम निवास शुक्ला ग्राम बेहड़ा थाना महोली जनपद सीतापुर हालमुकाम कठार पान्डेय थाना नगर जनपद बस्ती।
बरामदगी का विवरणः-
1.एक अदद चोरी की मोटर साइकिल (पल्सर बिना नम्बर)
- एक अदद कट्टा12 बोर व 03 जिन्दा कारतूस
- एक अदद चाकू
- चोरी के उपकरण (हथौड़ी,राड, पिलास, पेचकस, छिनी आदि)
अभियुक्त रोहित शुक्ला का *आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 62/19 धारा 457/380/411 भा0द0सं0 थाना जानकीपुरम लखनऊ
2.मु0अ0सं0 203/19 धारा 457/380/411 भा0द0सं0 थाना जानकीपुरम लखनऊ
3.मु0अ0सं0 265/19 धारा 401/411 भा0द0सं0 थाना जानकरीपुर लखनऊ
4.मु0अ0सं0 208/19 धारा 379/411 भा0द0सं0 थाना अलीगंज लखनऊ
- मु0अ0सं0 221/19धारा 454/380/411 भा0द0सं0 थाना अलीगंज लखनऊ
6.मु0अ0सं0 279/19 धारा 457/380/411 भा0द0सं0 थाना इन्द्रानगर जनपद लखनऊ
7.मु0अ0सं0 186/19 धारा 454/380/411 भा0द0सं0 थाना पारा जनपद लखनऊ
- मु0अ0सं0 250/19धारा 457/380/411 भा0द0सं0 थाना पारा जनपद लखनऊ
9.मु0अ0सं0 138/2020 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ
पंजीकृत अभियोग का विवरण थाना सोनहा जनपद बस्ती।
- मु0अ0सं0 77/2020धारा 411/401 भा0द0सं0 थाना सोनहा जनपद बस्ती
- मु0अ0सं0 78/2020धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सोनहा जनपद बस्ती।
गिरफ्तार/बरामद करने वाली टीम-
- SHOश्री राजेश कुमार मिश्र मय हमराह थाना सोनहा जनपद बस्ती ।
- उ0नि0श्री राजकुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट मय टीम।
- उ0नि0श्री दिनेश कुमार सरोज प्रभारी सर्विलांस मय टीम।