बस्ती । डाउन 3 से एक दिन पूर्व सोशल क्लब जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के संयोजन में जन सहयोग से शनिवार को 35 जरूरतमंद परिवारों में आनन्द नगर कटरा में खाद्यान्न किट, मास्क, सेनेटाइजर आदि का वितरण किया गया। मुख्य रूप से अमर सोनी, देवेन्द्र पाण्डेय, गुड्डू उपाध्याय, राहुल पटेल आदि ने योगदान दिया।
अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जितना संभव हुआ क्लब की ओर से निरन्तर सहयोग का सिलसिला जारी रहा। क्लब संस्थापक उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को लगातार सहयोग किया जा रहा है। इसे क्रियान्वित करने में समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों का क्लब को सहयोग प्राप्त हुआ है। संरक्षक बालचन्द्र शुक्ल ने कहा कि जन सहयोग से ही यह कार्य निरन्तर चल सका।
राहत सामग्री वितरण में क्लब के रामानन्द नन्हें, अखण्ड पाल, दीपक गौड, शैलेश, रमेश गुप्ता, आशुतोष श्रीवास्तव, सलमान खान, सिमरन मान सिंह, अनूप श्रीवास्तव आदि ने योगदान दिया।
सोशल क्लब ने 35 जरूरतमंद परिवारों में किया राहत सामग्री का वितरण
May 16, 2020
Tags