बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वृजेश मिश्र द्वारा प्रवासी श्रमिकों को भोजन कराने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरूवार को वृजेश मिश्र की ओर से हर्दिया चौराहे पर हाईवे से पैदल, ट्रक, टेम्पो आदि से अपने घरों को जाने वाले थके हारे मजदूरों को भोजन कराया गया। सपा नेता वृजेश मिश्र ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आज लाखों श्रमिक सड़क पर हैं और जिम्मेदार चुप्पी साधे हुये है।
प्रवासी श्रमिकों को पानी और भोजन कराने वालों में अनिल कुमार चौधरी, कन्हैया कुमार चौधरी, धुव नारायण चौधरी, योगेश मिश्रा, बलराम चौधरी, प्रदीप कुमार राजभर, हरीश यादव, राजेश चौधरी आदि ने सहयोग किया।
सपा नेता वृजेश का सहयोग अभियान जारी, प्रवासी श्रमिकों को कराया भोजन
May 14, 2020
Tags