बस्ती
आयकर व जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने लाकडाउन का पालन करते हुये आज 46वे दिन अपने आवास पर अपने परिवार की सहायता से लोगो को राशन सामग्री का पैकेट दिया जिसमें 5 किलो चावल, 5 किलो आटा ,1 किलो दाल, सोयाबीन, एक पैकेट नमक,1 पैकेट मसाला, चाय की पत्ती, साबुन ,बिस्किट ,आधा लीटर तेल था। मनमोहन श्रीवास्तव काजू कहाँ संकट की इस घड़ी में देश सेवा और मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, इस विपत्ति के समय हम देश के साथ खड़े हैं यह समय मानवता पर संकट का समय है ऐसे में इस संकट के समय में हमें इंसानियत के नाते एक दूसरे की मदद करनी चाहिए यही हमारा धर्म है और हमारा कर्तव्य है।मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं, जो मुझे सेवा करने का अवसर निरंतर मिल रहा है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने बताया कि 28 मार्च से ही निरंतर राशन पैकेट बनाकर अपने निजी संसाधन और परिवार के सहयोग से लोगो की सेवा कर रहे हैं। काजू ने कहा यह कार्य उनकी दैनिक क्रिया में शामिल हो चुका है ,इसमें परिवार में के सभी सदस्य मिलकर प्रतिदिन समान को पैक करते है। उन्होंने कहाँ दूसरे की सेवा करके सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने बताया कि बस्ती शहर के अलग-अलग मोहल्ले से लोग खाद्य सामग्री लेने आते है, जिन्हें राशन सामग्री का पैकेट दिया निरन्तर दिया जा रहा है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहाँ सामर्थ अनुसार समय समय पर लोगो की यथासंभव मदद निस्वार्थ करता रहूंगा।