बस्ती
दिनांक 13.5.2020 को रानी देवी पत्नी स्व0 द्वारिका सिंह उम्र 60 वर्ष ग्राम मैटहवा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को पीआरवी 0825 महिला पीआरवी थाना हरैया द्वारा रात्रि 11.00 बजे लाया गया था काफी प्रयास के बाद महिला ने अपना नाम पता बतायी जिससे ग्राम प्रधान बूदीपुर जनपद बलरामपुर से सम्पर्क कर सूचना दी गई उक्त महिला के लड़के सुनील सिंह पुत्र स्व0 द्वारिका सिंह पता उपरोक्त उपस्थित महिला थाना आये और बताये कि यह मेरी मां है जो दिनांक 02.05.2020 से ही घर से गायब है जिनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है । उक्त महिला के लड़के व परिवार के लोग पुलिस का काफी आभार प्रकट किए व काफी प्रसन्न हुए। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शीला यादव द्वारा महिला को उनके लड़के की सुपुर्दगी में दिया गया ।