12 मई 2020, बस्ती। कोरोना संक्रमण से बचाव में लगे भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा फेसकवर (गमछा) वितरित किया गया। सांसद ने भारतीय जनता पार्टी बस्ती के समस्त 26 मंडल इकाइयों के मंडल अध्यक्षों को सुपुर्द करके कार्यकर्ताओं में वितरित करने की जिम्मेदारी दी।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानों तथा पार्टी के द्वारा निर्धारित अनेक जरूरी वस्तुओं के वितरण में पार्टी कार्यकर्ताओं को सहयोग के लिए लगाया गया है। पार्टी कार्यकर्ता इस संकट में सिपाही की तरह पूरी तन्मयता से जनता की सेवा में लगे हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं को खुद के बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सांसद हरीश द्विवेदी ने मंडल और बूथ इकाई के कार्यकर्ताओं को गमछा वितरित करके खुद को सुरक्षित रखने का अपील किया। सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा पांचों विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों में पहुंचाया गया है। मंडल अध्यक्ष राजकुमार चौरसिया, राकेश उपाध्याय, रामनेवास गिरी, विजय तिवारी, बलराम सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल, अखिलेश शुक्ल आदि ने सांसद हरीश द्विवेदी के इस पहल की सराहना किया।