बस्ती
गोल्डेन बर्ड सोसाइटी द्वारा शहर के जरूरत मंदो की मदद लगातार जारी है।सोसाइटी द्वारा आज ओरिजोत और दक्खिन दरवाजा के 13 जरूरत मन्द परिवारों में राहत सामग्री वितरित किया गया।
सोसाइटी के संस्थापक दीपक सिंह प्रेमी ने कहा कि लॉक डाउन के कारण सभी को अनेक दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा। किन्तु सबसे अधिक समस्या का सामना रोज कमाने खाने वाले दैनिक कर्मियों को करना पड़ रहा है।अनेक लोगो के समक्ष रोटी का संकट खड़ा हो गया है।ऐसे लोगो की जहां भी सूचना मिल रही है सोसाइटी द्वारा राहत सामग्री पहुचाया जा रहा।
सामाजिक कार्यकर्ता बृजेन्द्र मणि ने कहा कि इस संकट काल मे असहायों की मदद करना हमारा कर्तब्य भी है।हमारा पूरा प्रयास है कि राहत सामग्री वितरण के इस मुहिम को अनवरत जारी रखें जिससे इस संकट काल मे कम से कम हमारे आस पास का कोई व्यक्ति भूखा न रहने पाए।
वितरण में कोषाध्यक्ष ई0 आलोक गौतम, विनोद कुमार,अमर सिंह, राजेश्वर शर्मा,अवनीश श्रीवास्तव,संदीप कुमार, विजय कन्नौजिया, राम सहाय, आशुतोष गौतम आदि ने सहयोग किया।