बस्ती। कोरोना संक्रमण काल और लॉक डाउन की सर्वाधिक कीमत देश के प्रवासी मजदूरों को चुकाना पड़ रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि ऐसे कठिन समय में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी की पहल पर श्रमिकों के लिये स्पेशल टेªन बुक कराये जाने की सराहना करते हुये बड़े बन स्थित बस्ती- गोरखपुर हाईवे से पैदल एवं अन्य संसाधनों से जाने वाले श्रमिकों को जलपान और भोजन कराया जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि सेवा में लगे कार्यकर्ताओं का हौसला उस समय और बढ गया जब श्रमिकों ने बताया कि वे कांग्रेस द्वारा बुक कराये गये टेªन से आयें हैं और उनसे कोई किराया नहीं लिया गया। अंकुर वर्मा ने कहा कि जब से लॉक डाउन हुआ है कांग्रेसजनों की ओर से निरन्तर श्रमिकों और जरूरतमंदों में राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
बताया कि राहत सामग्री, जलपान और भोजन वितरण में मुख्य रूप से विश्वनाथ चौधरी, सचिन शुक्ल, संदीप श्रीवास्तव, आदित्य त्रिपाठी, डा. दीपेन्द्र सिंह, कर्नल ए.के. सिंह, डा. शीला शर्मा, पवन अग्रहरि, आदर्श पाठक, आशुतोष श्रीवास्तव, प्रभाष मिश्रा, के साथ ही अनेक पदाधिकारियों द्वारा स्थान-स्थान पर योगदान दिया जा रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ता करा रहे हैं प्रवासी मजदूरों को भोजन, जलपान
May 11, 2020
Tags