बस्ती
जनपद बस्ती के विकास खण्ड कुदरहा
में गांव पंचायतो मे बाहर से आने बाले सभी घरों, झुग्गियों व झोपड़ी में अंदर व बाहर सार्वजनिक जगहों मे बिलिचिग पाऊडर/सोडियम हाईपोक्लोराइड से सफाई कर्मचारियों से फिर से स्प्रे मशीन के माध्यम से सेनिटाइज कराने के निर्देश दिए क्योंकि अधिकाधिक व्यक्ति प्रवासी गांव मे आ रहे हैं।क्योंकि सैनेटाईजेशन एक सतत प्राकिया हैं
डीपीआरओ ने कहा कि वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे देश में लाँकडाउन किए जाने को लेकर ग्रामीण परिवार से समर्थन की अपील भी किया गया तथा कोई भी ब्यक्ति 17 मई 2020 तक अपने घरों से बाहर ना निकले, स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहे, एंव सोसल डिस्टेंसिंग का खास कर ख्याल रखकर पालन करे, डीपीआरओऔर यदि मास्क नहीं है तो गमछे का प्रयोग करें और नाक, मुँख और आँखों को बार बार छूने से बचे तथा हाँथ को 20 सेकेण्ड तक साबुन से धुले।
इस महामारी की भयावहता के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कितनी तेजी से महामारी एक ब्यक्ति से दूसरे ब्यक्ति को सम्पर्क में आने पर अपने आगोश में ले रही हैं। इस विमारी में मात्र सावधानी ही इससे बचाव का एक मात्र उपाय है। अतः आप सभी घरों में रहें, खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।
सचिव को एंड्राइड फोन में आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करा कर लोगों को नोबेल कोरोना वायरस के बचाव हेतु जानकारी प्रदान कर लोगो को जागरूक किया तथा यह भी निर्देश दिए कि अपने तैनाती क्षेत्रों मे सभी गांव वालों के फोन मे एप डाऊन लोड कराए।
विकास कुडराहा में ग्राम पंचायत में अधूरे पड़े शौचालयों के निर्माण प्रारंभ किए जाने तथा शौचालयों के प्रयोग हेतु लोगों से आग्रह किया गया।
उक्त अवसर पर जिला सलाहकार विष्णु देव तिवारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कुडराहा धन प्रकाश शुक्ला, खण्ड प्रेरक ओ डी एफ टीम व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे ।