, बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम देश को संबोधित करते हुए बीस लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है। इस घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसाद हरीश द्विवेदी ने कहा कि इस निर्णय से भारत के अर्थव्यवस्था को एक नई ऊर्जा मिलेगी। नवनिर्मित भारत आत्मनिर्भर बनेगा।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा की ओर से प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, लघु-मंझोले उद्योग, एमएसएसई के लिए है। जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है। जो आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का मजबूत आधार है। कहा कि सरकार एक लाख सत्तर हजार करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा पहले कर चुकी है। इसमें भी सत्तर हजार करोड़ रुपए पहले के हैं। कोरोना के संकट को देश एक अवसर के रूप में परिवर्तित करेगा। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने और किसानों, श्रमिकों, मध्यमवर्ग के लोगों समेत समाज के सभी प्रभावित वर्गों और क्षेत्रों के लिए यह पैकेज संजीवनी साबित होगा। इसीक्रम में सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि बस्ती जनपद में 27 मार्च से निरंतर लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को राहत पहुँचाने का कार्य चल रहा है। गुरुवार को अपने निज जनपदों की तरफ़ जा रहे श्रमिकों/यात्रियों के सेवार्थ टोल प्लाज़ा पर कैंप लगाकर खाद्य सामग्री वितरित किया गया। इस दौरान आकाश शुक्ल, जीडी मिश्र, परमेश्वर शुक्ल, रविचंद्र पांडेय, विजेंद्र सिंह, आलोक पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, डिम्पल यादव, सगुन शुक्ला, विवेक चिंटू पांडेय, उज्ज्वल , शशांक पांडेय, शाश्वत श्रीवास्तव, गोल्डन सिंह, दिव्यांशु दुबे, डिंपल यादव, सौरभ पांडेय, रोहित दुबे, अभिषेक शर्मा, वैभव पांडेय, अंशुमान शुक्ल, सुभाष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।