बस्ती
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री पंकज के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी हर्रैया श्री शिव प्रताप सिंह के कुशल पर्यावेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हरैया द्वारा थाना हरैया पर पंजीकृत मु0अ0स0 92/2020 धारा 188/504/505(2) भा0द0स0 व 67 It Act में वाछित अभियुक्त चंद्रगुप्त मौर्य पुत्र बहादुर मौर्य निवासी बेलभरिया थाना हर्रैया जनपद बस्ती द्वारा फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी किया गया था, जिसको आज दिनांक 23.04.2020 को ग्राम बेलभरिया से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
- चंद्रगुप्त मौर्य पुत्र बहादुर मौर्य निवासी बेलभरिया थाना हर्रैया जनपद बस्ती
बरामदगीः-
- एक अदद मोबाइल ओप्पो कम्पनी की।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1.प्रभारी निरीक्षक हरैया श्री मृत्युञ्जय पाठक
2.उ0नि0 रविन्द्र नाथ यादव,
- का0देवेंद्र यादव
4.रि0का0 विजय प्रताप यादव थाना हर्रैया जनपद बस्ती।