सिद्धार्थनगर
विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* द्वारा लाक डाउन के दौरान चलाये जा रहे अभियान *"कोई भूखा न रहे"* के क्रम में आज बिस्कोहर कस्बे के एडवोकेट राजन सिंह का छोटा लड़का *यशवर्धन सिंह* अपने पापा से जिद करके कि मुझे थाने ले चलिये , मैं अपने गुल्लक के जमा पैसे को राष्ट्र में चल रही आपदा में मदद हेतु दान करुंगा । इस जिद पर यशवर्धन सिंह अपने बाबा गजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ थाने आया और *प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा* को अपने एक छोटे से संदेश के साथ अपना गुल्लक सुपुर्द किया । जिसे खोलकर देखा गया तो 3160 रुपये मौजूद था । अब इसको SDM इटवा के यहां जमा कराया जायेगा । पूरी पुलिस परिवार ने इस छात्र के जज्बे के लिये एक साथ सलाम किया । तथा प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर ने छात्र को शाबाशी देते हुये उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।