सांसद हरीश की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बीस लाख की अनुशंसा
, बस्ती। सांसद हरीश द्विवेदी ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु अपने सांसद निधि से जिला प्रशासन को बीस लाख रुपया मास्क, सैनिटाइजर व दवाओं के वितरण करने का पहल किया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा नेता नितेश शर्मा ने बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर अभिलंब सांसद निधि से बीस रुपए का चिकित्सीय सामग्री खरीदने का निर्देश दिया है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि भारत देश सहित सम्पूर्ण विश्व इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बुरी तरह से ग्रस्त है। जिससे हम सबको उबारने के लिए देश भर के स्वास्थ्य, आपातकालीन, पुलिस व अन्य कर्मी केंद्र और अपने-अपने प्रदेश सरकारों के नेतृत्व में दिन रात कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हम सबका ये दायित्व बनता है कि हम सब जहाँ तक संभव हो राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करें। इसी क्रम में मैं संसदीय क्षेत्र बस्ती में इस महामारी के नियंत्रण हेतु आवश्यक संसाधन जैसे मास्क, सैनिटाइजर व दवाओं आदि के लिए जिला प्रशासन बस्ती को अपने सांसद निधि से 20 लाख रुपये देने की अनुशंसा करता हूँ। आगे भी मेरे स्तर से अपने जनपद वासियों को इस महामारी से बचाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा