आज बस्ती में *कायस्थ वाहिनी अंतरराष्ट्रीय* की एक आवश्यक बैठक बड़ेबन स्थित *वी.केअर फाउंडेशन* के कार्यालय में *जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव* के संयोजन में आयोजित की गयी जिसमें निर्णय लिया गया कि *11 जनवरी दिन-शनिवार* को *दोपहर-02 बजे से प्रेस क्लब* के सभागार में *स्वामी विवेकानन्द जी* की जयंती की पूर्व संध्या के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे इस कार्यक्रम का संयोजक वाहिनी के *नगर अध्यक्ष अम्बर श्रीवास्तव* को बनाया गया है। बैठक के उपरांत दो नए पदाधिकारियों का भी चयन किया जिसमें *नगर संरक्षक श्री राज कुमार श्रीवास्तव* व *रौता वार्ड प्रभारी विजय कुमार बख्शी* को बनाया गया। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर सौरभ सिन्हा जी,श्री अजय कुमार श्रीवास्तव जी,श्री बी.के.श्रीवास्तव जी,श्री प्रशांत श्रीवास्तव जी,श्री मनीष श्रीवास्तव जी, अमन श्रीवास्तव, नितेश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, अखिल श्रीवास्तव, रितिकेश सहाय, मुकेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
स्वामी विवेकानन्द जी* की जयंती की पूर्व संध्या के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे
January 07, 2020
Tags