राजमती चतुर्वेदी की निधन पर शोक सभा- गोंडा के सुकरौली निवासी 90 वर्षीय राज राजमती चतुर्वेदी के आकस्मिक निधन पर सुकरौली दुर्गा माता के मंदिर के पद में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चंद्रभान चतुर्वेदी दुर्गावती चतुर्वेदी कृष्णदेव आदित्य विनय हिंदू चतुर्वेदी कृष्ण कुमार चतुर्वेदी आनंद चतुर्वेदी पीयूष रंजन पाठक मिश्रा बबलू पाठक हरी प्रसाद मिश्रा अभिषेक पाठक नेहा ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व की जन्म कभी-कभी होती है जिन्हें आपका पूरा समय समाज को अर्पित कर दिया उन्होंने अपनी सिद्धान्त के साथ कभी भी समझौतानहीं किया । श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वेद प्रकाश तिवारी लालू अरविंद तिवारी ललिता तिवारी उपस्थित रहे।
राजमती चतुर्वेदी के निधन पर शोक सभा
January 04, 2020
Tags