सराहनीय पहल
*(बस्ती)*। एक गंभीर रूप से बीमार महिला की जान बचाने के लिए रात को जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। युवा के इस प्रयास की सभी जगह सराहना हो रही है। उक्त महिला का हीमोग्लोबिन 5 प्वाइंट हो गया था। जिसके बाद उस महिला की जान बचाने के लिए उसे बिना देर किए हुए खून चढ़ाने की सलाह चिकित्सक ने दी थी।
परसोहिया ग्राम निवासी गिरिजा पांडेय नाज़ुक हालत में जिला अस्पताल अस्पताल में भर्ती हुई थीं।हिमोग्लोबिन मात्र पांच प्वाइंट हो गया था। रात 11:00 बजे हालत गंभीर हो जाने पर अतिशीघ्र रक्त की जरूरत हुई परिजन को कहीं से मनोरमा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध अनिल त्रिपाठी का नम्बर मिला उन्होंने रक्त दान कराकर कर अपनी सास की जान बचाने की गुहार लगाई यह सुनकर अनिल त्रिपाठी अपने सहयोगी उमेश तिवारी निवासी मरवटिया तिवारी से बात किए उमेश 25 किलोमीटर बाइक चला कर जिला अस्पताल पहुंच कर रक्त दान किया। उमेश ने कहा इस तरह का काम कर के उन्हें आत्मीय संतुष्टि मिलती है।