भानपुर तहसील को शिकायतों के निस्तारण में अव्वल
संवाददाता
बस्ती। एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के अंतर्गत जून माह की समीक्षा में भानपुर तहसील ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि उप जिलाधिकारी रश्मि यादव के नेतृत्व में समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण शिकायत निस्तारण के चलते संभव हुई है।
जून माह में भानपुर तहसील को कुल 127 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से सभी का निस्तारण तय समयसीमा के भीतर कर दिया गया। खास बात यह रही कि एक भी शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में नहीं पहुंची।
शासन द्वारा जारी आईजीआरएस रैंकिंग में तहसीलों के प्रदर्शन को शिकायतों के त्वरित निस्तारण, गुणवत्ता और डिफाल्टर मामलों के आधार पर आंका जाता है। इस बार भानपुर तहसील ने सभी मानकों पर खरा उतरते हुए पहला स्थान हासिल किया। हालांकि जिले की स्थिति प्रदेश स्तर पर अभी भी सुधार की जरूरत दिखा रही है। जून माह की राज्य स्तरीय रैंकिंग में जनपद 46वें स्थान पर रहा।
एसडीएम रश्मि यादव ने इस
एसडीएम रश्मि यादव
उपलब्धि को अपनी टीम की मेहनत और आमजन की समस्याओं के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में शिकायतों के निराकरण को और बेहतर बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा।