पैकोलिया
पैकोलिया थाना के जितीपुर गांव में पिछले महीने परी श्रीवास्तव की हत्या हो गई थी जिस पर वहां के परिवार वालों को काफी चोटे लगी थी उन्हीं से मिलने उत्तर प्रदेश के पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) अरुण सक्सेना पीड़ित के परिवार से मिले और और परी श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित किए।और दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का आस्वासन दिया। अरुण सक्सेना ने कहां की इस हत्या में जितने लोग दोषी है उन्हें बक्सा नहीं जाएगा मैं इस घटना को मुख्यमंत्री को संज्ञान में है इसमें दोषियों को बख्शा नही जायेगा, और उन्होंने वहां पुलिस व राजस्व के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी ली, और उसमें जो अन्य तीन गिरफ्तार नहीं है उन्हें गिरफ्तार करने को कहा। और राजस्व के अधिकारियों को निर्देश दिया अतुल कुमार श्रीवास्तव की जो जमीन हो उसे उन्हें तुरंत कब्जा दिलाया जाए। वहाँ उपस्थित अधिवक्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने मंत्री जी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से परी श्रीवास्तव जिसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी उसके पिता को सरकारी नौकरी व परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता दी जाये इसकी माँग की। जितीपुर में पहुचने वाले में अयोध्या महानगर के अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, गोंडा के भाजपा जिला मंत्री रंजीत श्रीवास्तव,प्रिंस सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष परसा मनोज कुमार पाठक, आकाश सिंह, सर्वेश मिश्र, विनय शंकर मिश्र , संतोष गौतम, आनंद सिंह विभु ऋषभ सिंह , अमरजीत सिंह , राकेश मणि तिवारी, मिथलेश तिवारी, हर्षित श्रीवास्तव, शिवा मौर्य, पप्पू यादव, मनीष श्रीवास्तव, सूरज दुबे, आनद सिंह कलहंस अर्पित श्रीवास्तव, चंदशेखर यादव , अप्पू सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।