पूरे शहर को चार भागों में बांटा गया है नंबर 1 शास्त्री चौक कंपनी बाग रोडवेज दक्षिण दरवाजा रेलवे स्टेशन नंबर दो पटेल चौक से दक्षिण दरवाजा होते हुए रेलवे स्टेशन अथवा पटेल चौक से रोडवेज अस्पताल दक्षिण दरवाजा होते हुए रेलवे स्टेशन नंबर 3 सोनू पार्क से अस्पताल चौराहा दक्षिण दरवाजा होते हुए रेलवे स्टेशन नंबर चार रेलवे स्टेशन पांडे बाजार करवा बाबा दक्षिण दरवाजा से रेलवे स्टेशन इनका रजिस्ट्रेशन 15 -11- 24 से 21- 11 -2024 तक बड़ेबन कार्यालय पर 10:00 बजे से लेकर सायं 5:00 बजे तक निशुल्क किया जा रहा है
उक्ति जानकारी यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने दी ।
मुख्य रूप जन जागरूकता से आम जनमानस में यातायात नियमों की जानकारी,हेलमेट और सीट बेल्ट का महत्व,वाहन के कागजात की महत्व,वाहन की गति सीमा का पालन आदि जानकारी से
सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात नागरिक बनाने में मदद होगा ।