बस्ती
संवाददाता
जिला पंचायत राज अघिकारी विनय कुमार सिंह ने
विभिन्न गांव पंचायतो पर कार्यरत 06 कर्मचारी निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये। जिनको ‘‘नो वर्क नो पे‘‘ के आधार पर उनका का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये सफाई कर्मचारी विकास खण्ड दुबौलिया के जिसमेँ 2 का बेतन वाधित तथा 04 को अनुशात्मक कर्मचारी की गई। पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय निर्माण मे विकास खण्ड दुबौलिया के सिरसिया व चिलमा बाजार मे कार्य बन्द था जिसमें सचिव का स्पष्टीकरण तथा गांव पंचायत मरवटिया मे सामुदायिक शौचालय का कार्य बंद एव पंचायत भवन मानचित्र के अनुरूप न होने के कारण सचिव पर विभागीय कार्यवाही की गई।विकास खण्ड बहादुर पुर की गांव पंचायतो वैष्णो पुर कलवारी मुस्तकम,शेखपुरा, सरिया खुर्द
मे पंचायत भवन का कार्य मे प्रगति सन्तोषजनक नहीं पाई गई जिसके लिए चेतवनी एव गांव पंचायत वैष्णो पुर मे पंचायत भवन कार्य बहुत ही खराब होने एव सामुदायिक शौचालय शुरू न होने के कारण अनुशात्मक कारवाई की गई।