बस्ती
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ,बस्ती के बैनर तले ध्यानाकर्षण हेतु विरोध प्रदर्शन के 19वें दिन बारिश के कारण खराब मौसम के बावजूद कार्यालय अधीक्षण अभियंता,विद्युत वितरण मंडल,बस्ती के प्रांगण में निजीकरण के विरोध में सभी अधिकारी/ कर्मचारी धरना स्थल पर उपस्थित हुए ,अध्यक्षता संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री अशर्फी लाल ने किया , संचालन श्री राम सहाय ने किया ,सरकार के निजीकरण के रवैये पर श्री राम सहाय ने बताया कि जनता के बीच निजीकरण से होने नुकसान को विस्तृत रूप से रखना पड़ेगा, ने बताया कि वर्तमान संसद के सत्र में ही विद्युत संसोधन अधिनियम पटल पर रखा जाना है ,अधिनियम के पास होते ही पूरे देश मे विद्युत वितरण की व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन होगा जो कि उपभोक्ता और देश के हिट में नही होगा जिसके लिए आल इंडिया पावर इंजीनियर फोरम हर हर पटेल अपना विरोध दर्ज कर चुका है,समिति के अध्यक्ष श्री अशरफी लाल ने बताया कि बिजली विभाग का निजिकर न उपभोक्ता के हित मे है,न देश के हित मे है इसलिए संघर्ष समिति निजीकरण का पुरजोर विरोध करेगी ।विरोध स्थल पर इ० आनंद गौतम , इ०बलबीर यादव आशुतोष लाहिड़ी इ०विजय सिंह कुशवाहा, TG2 अली अहमद,गजेंद्र श्रीवास्तव, मानस भल्ला आदि मौजूद रहे।