बस्ती
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री रवीन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक छावनी श्री सौदागर राय व श्री राजकुमार पांडेय प्रभारी स्वाट मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर अभियुक्तो को दो चोरी की मोटर साइकिल व दो अदद तमंचा व चार अदद जिन्दा कारतूस के साथ हनुमानगंज तिराहा पुलिया के पास से दिनांक 21.09.2020 को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में थाना छावनी पर मु0अ0सं0 242, 243, 244/2020 धारा 41/411/419/420 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.अभिषेक तिवारी उर्फ अबू पुत्र बब्बू तिवारी सा० पावड़ थाना छावनी जनपद बस्ती।
2.राजकुमार तिवारी पुत्र रामनाथ तिवारी सा० भावपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती।
3.जितेन्द्र पाठक पुत्र लव कुमार पाठक सा० बछईपुर थाना छावनी जनपद बस्ती।
*बरामदगी का विवरणः-*
1. एक अदद अपाची सफेद रंग फर्जी नम्बर प्लेट UP32HP8848 (चोरी की)
2. एक अदद बजाज प्लेटिना UP43W1186 चोरी की
3. एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
4. एक अदद तमंचा 12 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस
*पूछताछ का विवरणः-*
अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उक्त अपाची व प्लेटिना मोटरसाईकिल चोरी की है जिसे हम लोगो ने क्रमशः लखनऊ व गोण्डा से चुराये थे और नम्बर प्लेट बदलकर चलते है ताकि पकड़े न जा सके । हम लोगो के पास खर्च के लिये जब पैसे नहीं रहते है तो सुनसान जगह पर जाकर राहगिरो को रोककर डरा-धमकाकर पैसा छीन लेते है या चुरा लेते है। पूछताछ मे दिनांक 17.09.20 को अमौलीपुर नहर पुलिया के पास से एक व्यक्ति को जबरन असलहा दिखाकर छीनने का प्रयास किया जाना स्वीकार कर रहे है ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*
1- प्रभारी स्वाट टीम श्री राजकुमार पाण्डेय
2- व0उ0नि0 श्याम मोहन त्रिपाठी थाना छावनी, जनपद बस्ती ।
3- उ0नि0 अजय कुमार सिंह थाना छावनी, जनपद बस्ती ।
4- हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 मनोज राय, का0 मनीन्द्र प्रताप चन्द, का0 अभिषेक तिवारी, का0 रमेश गुप्ता -स्वाट टीम, बस्ती।
5- का0 इन्द्रजीत पासवान, का0 आन्नद राय, , का0 पंकज कुमार थाना छावनी, जनपद बस्ती ।