बस्ती
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना द्वारा अपराध के नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री रवीन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शेषमणि उपाध्याय के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक छावनी श्री सौदागर राय के कुशल नेतृत्व मे थाना छावनी पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर दिनांक 15.09.2020 को ग्राम देवखर थाना छावनी बस्ती मे मारपीट के दौरान हुई हत्या की घटना के सम्बन्ध मे पंजीकृत मु0अ0स0 234/2020 धारा 147,148,323,504,506,307,302 भा0द0वि0 की घटना मे नामजद सभी अभियुक्तगण को दिनांक 18.09.20 को समय 19.45 बजे ग्राम अमोढ़ा बाजार थाना क्षेत्र छावनी जनपद बस्ती से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.हरिश्चन्द्र पाण्डेय पुत्र अम्बिका प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम देवखर थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र 55 वर्ष
2. श्रीमती सरिता पाण्डेय पत्नी हरिश्चन्द्र पाण्डेय निवासी देवखर थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र 54 वर्ष
3. सूरज पाण्डेय पुत्र हरिश्चन्द्र पाण्डेय निवासी देवखर थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र 19 वर्ष
4. अमन पाण्डेय पुत्र हरिश्चन्द्र पाण्डेय निवासी देवखर थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र 18 वर्ष
5. पूजा पाण्डेय पुत्री हरिश्चन्द्र पाण्डेय निवासी देवखर थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र 21 वर्ष
6. श्रीमती कलावती पत्नी महेन्द्र पाण्डेय निवासी देवखर थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र 40 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
1.घटना मे प्रयुक्त एक अदद आला कतल लोहे का सब्बल
*पूछताछ का विवरण*-
उक्त घटना के मुख्य अभियुक्त हरिश्चन्द्र पाण्डेय पुत्र अम्बिका प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम देवखर थाना छावनी जनपद बस्ती उम्र 55 वर्ष पूछने पर जुर्म से इकबाल करते हुए बता रहा है कि मेरा अपने चचेरे भाई जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय से आबादी की जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है । मेरे हिस्से में आयी जमीन जिस पर मैं अपना ट्रैक्टर ट्राली खड़ा करता हूँ उसी के पास मेरी पत्नी सरिता गोबर इकट्ठा किये थी जिसपर जमीन खाली कराने के लिए आये दिन सुशीला उर्फ कौशल्या पत्नी जगदम्बा पाण्डेय हमारी पत्नी व बच्चों से गाली गलौज करती थी और दिनाँक 12/9/2020 को उसने मेरे लड़के सूरज से मारपीट करके ऊँगली में दाँत से काटा भी था । दिनाँक 15/9/20 की शाम को फिर उसी बिनाह पर मेरी पत्नी व बच्चों से लड़ाई झगड़ा कर रही थी जिसकी वजह से मुझे तेज गुस्सा आ गया तो मैं घर से सब्बल लेकर आया और कौशल्या उर्फ सुशीला जो बरसो से मेरे परिवार को परेशान कर रही थी अपने साथ लाये सब्बल से मैंने उसको जान से मारने के लिए सिर पर भरपूर वार कर दिया जिससे वह मौके पर ही गिरकर छटपटाने लगी । तब मैं और हमारे परिवार के लोग वहाँ से भाग गए बाद मे पता चला कि वह मर गयी है। जिस सब्बल से मैंने सुशीला को मारा था वह सब्बल मैंने घर में भूँसे में छिपाकर रखा है । बाद पूछताछ अभियुक्त द्वारा उसकी बताए हुए स्थान से आला कतल बरामद किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
1. प्रभारी निरीक्षक छावनी श्री सौदागर राय
2. उ0नि0 श्री अंशुमान सिंह
3. का0 अभिषेक राय, का0 मनीष यादव
4. म0कां0 कंचन वर्मा थाना छावनी जनपद बस्ती