*शहर के हर घर को शुद्ध पेयजल का रास्ता साफ*
संवाददाता
बस्ती। शहर में 77 किमी0 अतिरिक्त पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है। शनिवार को प्रयागराज की दो नामी कंपनियों ने जेसीबी संग मजदूर लगाकर काम शुरू करवा दिया। इससे अब ने ‘अमृत योजना के तहत 21.50 करोड़ रुपये का स्टीमेट शासन को भेजा था। इस पर धन स्वीकृत होने के बाद प्रयागराज की दो नामी कंपनियां ‘विचित्रा व ‘प्रयाग कांस्ट्रक्शन ने टेंडर के माध्यम से काम शुरू करवा दिया है। इस बड़ी पेयजल परियोजना में नौ ट्यूबवेल व आठ वाटर हेड टैंकों का निर्माण किया जाना है और शहर के 5604 अतिरिक्त मकानों में पेयजल आपूर्ति के लिए 77 किमी अलग से पाइपलाइन बिछाई जानी है।
जल निगम के अवर अभियंता सुशील आनंद सिंह के अनुसार अमृत योजना के फेज तीन के तहत कार्यों को 13 जोन में बांटा गया है। इनमें नौ जोन का काम पूरा हो चुका है और शेष तीन जोन में काम शुरू हो गया है। वहीं पूरे शहर में कुल नौ ट्यूबवेल बोर होने हैं, जिनमें तीन ट्यूबवेल अमहट घाट, नरहरिया व फोरलेन स्थित मूड़घाट चौराहे के पास स्थापित हो गए हैं और बाकी के लिए जमीन की तलाश की जा रही है।
अमृत योजना के तहत होने वाले ‘हर घर जल योजना” के तहत पाइपलाइन बिछाने व ओवरहेड वाटर टैंकों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। मार्च 2022 तक परियोजना पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।
एक्सईएन, जल निगम बस्ती