सिद्धार्थनगर
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा "अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी" हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व श्री मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व श्री उमेश शर्मा, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में 10/11-09-2020 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम लोहरौला थाना क्षेत्र त्रिलोकपुर के अन्तर्गत बहादुरपुर आम की बगिया के पास स्थित झोपड़ी में थाना क्षेत्र भवानीगंज का एक व्यक्ति आकर शस्त्र का निर्माण करता हैं कि मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर श्री रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर, श्री रवीन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना भवानीगंज व श्री कृष्ण देव सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना डुमरियागंज मय हमराही फोर्स के बहादुरपुर आम की बगिया में पहुँचकर हमराही फोर्स की मदद से अभियुक्त फिरोज मलिक पुत्र जुबेर साकिन श्यामपुर थाना भवानीगंज, जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार मय 03 अदद तमन्चा 315 बोर, 08 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा व तमंचा बनाने में प्रयुक्त अन्य सामाग्री के साथ समय रात्रि 23:15 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 173/2020 धारा 3/5/25/26 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
*विवरण बरामदगी-*
01- 03 अदद देशी तमंचा 315 बोर
02- 08 अदद अर्धनिर्मित देशी तमंचा
03- 01 अदद सुम्मी
04- 01 अदद लोहे की हथौड़ी
05- 04 अदद स्प्रींग बड़ा
06- 06 अदद स्प्रींग छोटा
07- 02 अदद रिन्च
08- 01 अदद छैनी
09- 38 अदद रिपिट
10- 06 अदद नट-बोल्ट
11- 01 लोहे का आरी ब्लेड लगा हुआ
12- 02 अदद ब्लेड (आरी)
13- 01 अदद लोहे की गोल टीकरी
14- 01 अदद लोहे की सड़सी
15- 01 अदद लोहे की भट्ठी (धोकनी)
16- 01 अदद लोहे का ठीहा
17- लगभग एक किग्रा0 कोयला
18- एक पैकेट मोमबत्ती
19- 01 अदद अधजली मोमबत्ती
20- एक डिब्बी माचिस
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
01- फिरोज मलिक पुत्र जुबेर निवासी श्यामपुर थाना भवानीगंज, जनपद-सिद्धार्थनगर ।
*फिरोज मलिक का आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0 92/06 धारा 363,366,376 भा.द.वि. थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- मु0अ0सं0 77/12 धारा 395,397,120,412 भा.द.वि. थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- मु0अ0सं0 79/12 धारा 147,148,149,307 भा.द.वि. थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- मु0अ0सं0 204/12 धारा 3(1) गैगेस्टर भा.द.वि. थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- मु0अ0सं0 724/15 धारा 110 सीआरपीसी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
6- मु0अ0सं0 - /19 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
7- मु0अ0सं0 32/2020 धारा 323,504,506 भादवि व 3(1)द एससी/एसटी एक्ट भा.द.वि. थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
8- मु0अ0सं0 159/2020 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
अपराधी फिरोज मलिक थाना भवानीगंज का हिस्री एशीटर एवं टाप-10 अपराधी है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01- श्री रणधीर कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर, जनपद-सिद्धार्थनगर ।
02- श्री रवीन्द्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना भवानीगंज, जनपद-सिद्धार्थनगर ।
03- श्री कृष्ण देव सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना डुमरियागंज, जनपद-सिद्धार्थनगर ।
04- उ0नि0 श्री जयप्रकाश त्रिपाठी, थाना त्रिलोकपुर, जनपद-सिद्धार्थनगर ।
05- उ0नि0 श्री रमाकान्त सरोज, थाना त्रिलोकपुर, जनपद-सिद्धार्थनगर ।
06- मु0 आरक्षी श्री शोभनाथ यादव, थाना त्रिलोकपुर, जनपद-सिद्धार्थनगर ।
07- आरक्षी पप्पू गुप्ता, थाना त्रिलोकपुर, जनपद-सिद्धार्थनगर ।
08- आरक्षी गजानन्द पाण्डेय, थाना त्रिलोकपुर, जनपद-सिद्धार्थनगर ।
उक्त सराहनीय कार्य करने पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा नकद पुरस्कार रु 20,000/- से पुरस्कृत किया गया ।