बस्ती
कोरोना महामारी में श्री राम शर्मा ने अपनी .जान का परवाह न करते हुए अहमत पुल से चिलमा निवासी बालिका को कूदने से बचाया।
श्री राम शर्मा .ने बालिका को बडेवन पुलिस चौकी पर आनंद सिंह सिपाही को सकुशल सौप कर सारी घटना बताई।
बाद में बालिका को महिला थाना पुलिस को .सुपुर्द किया गया।
स्थानीय लोगों में श्री राम शर्मा की इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा हो रही हैं।