बस्ती
शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए सामुदायिक शौचालय तथा पंचायत भवन का निर्माण कराने के निर्देश दिये है इसी के तहत जनपद बस्ती के विकास खण्ड कुदरहा एवं बनकटी के ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय तथा पंचायत भवन बनाने का निर्माण कार्य शुरू हो चुके है, , दिनाक21-8-2020 को पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय के निर्माण की हकीकत जानने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण पंचायत-सिसईबाबू विकास खण्ड-कुदरहा में पंचायत भवन काा किया
जहां पंचायत भवन का ले-आउट हो रहा था। मौके पर ग्राम प्रधान और जे0ई0-आर0ई0डी0 मौजूद थे।अब तक कार्य शुरू न होने के कारण नाराजगी व्यक्त की गई, इसी गांव सामुदायिक शौचालय निर्माणाधीन एवं गुणवत्ता खराब पाये जाने कारण संबंधित सचिव और ग्राम प्रधान को गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य कराने के लिए निर्देशित किया।
गयाव कार्य भी बंद पाया गया । एव अवर अभियन्ता से यह अपेक्षा की गई उक्त कार्य की एमबी मे कटौती करे।ग्राम पंचायत लालगंज विकास खण्ड कुदरहा में पंचायत भवन निर्माण हेतु नींव की खुदाई की गयी है। बाकी कार्य बंद पाया गया सामुदायिक शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायत ने कराया है, लेकिन पर्याप्त वेटिंलेशन व रैम्प का निर्माण नहीं कराया है। जिसके लिए संबंधित सचिव और ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि रैम्प का निर्माण कार्य तत्काल कराया जाय। विकास खण्ड-कुदरहा के ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर मंे अन्त्येष्टि स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहां पर मौके पर जल जमाव के कारण निर्माण कार्य बन्द पाया गया। मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव श्री अवधेश कुमार को सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन के निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामाग्री प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त विकास खण्ड-बनकटी की ग्राम पंचायत धौरूखोर में ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान मौके पर निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। ग्राम पचंायत धौरूखोर में पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य होते हुए पाया गया । ग्राम पंचायत महादेवा में पूर्व से निर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया, जिसमें साफ सफाई कराते हुए टाएल्स एवं बेहतर तरीके से ग्राम पंचायत सचिव व अध्यक्ष का कार्यालय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा बगल की भूमि पर लेखपाल के माध्यम से चिन्हीकरण कराते हुए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया गया। विकास खण्ड-बनकटी की ग्राम पंचायत बेहिल में निरीक्षण के समय मन्दिर के बगल में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य होते हुए पाया। निर्माण में प्रयुक्त हो रहे सामाग्री की गुणवत्ता को ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिम्मेदारों को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि शिकायत मिली तो कारवाई की जाएगी।विकास खण्ड कुडराहा की सचिव गांव पंचायत अपनी तैनाती की किसी भी गांव पंचायत मे कार्य होते हुए नहीं दिखा सके। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक विष्णु देव नाथ तिवारी, ग्राम प्रधान और खण्ड प्रेरक मौजूद रहे।