बस्ती
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में चलाये जा रहे अभियान के तहत *प्रभारी निरीक्षक गौर श्री पंकज कुमार गुप्ता मय टीम के अथक प्रयास से गहने से भरे पर्स को बरामद कर गहना मालिक को वापस दिया गया* । दिनांक 16.08.2020 को रूखसार पत्नी रियाज सा0 रानी पोखरा थाना पुरानी बस्ती अपने पति व बच्चे के साथ टैम्पू से अपने ससुराल कस्बा बभनान जा रही थी की रास्ते में गहनो से भरा उसका पर्स बभनान-हर्रैया चौराहा (फल मण्डी) के पास गिर गया था जिसकी सूचना थाना गौर पुलिस को दी गई ,तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर तलाश शुरू करते हुए सीसीटीवी फोटेज की मदद व आस-पास के लोगो से पूछताछ किया गया । ज्ञात हुआ कि दिनांक 16.08.2020 को टैम्पू के पीछे आ रहे मोटर साइकिल सवार 1.राहुल गौतम पुत्र फौजदार गौतम 2.संजय गौतम पुत्र गोली गौतम साकिनान घघौडा मेहनिया थाना छपिया जनपद गोण्डा को गहनो से भरा पर्स प्राप्त हुआ था जिन्होने अपने पास संभालकर रखा था आज दिनांक 20.08.2020 को उन्ही लड़को (राहुल,संजय) से सारे गहने बरामद कर क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शिव प्रताप सिंह ,प्रभारी निरीक्षक गौर श्री पंकज कुमार गुप्ता द्वारा गहनो को उसके मालिक रूखसार पत्नी रियाज सा0 रानी पोखरा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को थाने पर बुलाकर दिया गया । गहने प्राप्त होने पर रूखसार व उसके पति रिजाय द्वारा थाना गौर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई तथा जनपद बस्ती पुलिस को धन्यवाद दिया ।
बरामदगी का विवरणः-( कीमत लगभग 4.5 लाख रूपये)
1.04 कंगन सोने के
2. दो अंगूठी सोने की
3. दो कान की झुमकी सोने की
4.एक गले का हार सोने की
5.एक पतली सिकड़ सोने का
6.एक गला बंद सोने का