बस्ती
कोरोना वायरस के कारण होम आईसोलेशन, अस्पताल में भर्ती होने, एम्बुलेन्स ससमय न मिलने, कोविड-19 की टेस्टिंग एंव अन्य समस्याओं की सूचना देने के लिए विकास भवन में इंटीग्रेटेड काल सेण्टर 05542-245672 तथा राज्य स्तर पर हेल्प लाईन नम्बर 0522-2217044 स्थापित है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि इन नम्बरों पर प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक सूचना दी जा सकती है।
--------------