’बस्ती
जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने विकास खण्ड-दुबौलिया ग्राम पंचायत-हरिपालपुर, केवाड़ी मुस्तहकम, मसहा एवं सिकटिहवा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत निर्मित हो रहे पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय के निर्माण व गुणवत्ता व प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें गांव पंचायत तिगरा,केवाड़ी मुस्तहकम, मसहा एवं सिकटिहवा मे सामुदायिक शौचालय का कार्य शुरू न होने के कारण नराजगी व्यक्त करते हुए सोमवार तक कार्य न शुरू होने पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।इसके अतिरिक्त गांव पंचायत हरिपालपुर, एवं सिकटिहवा मेंभवन पूर्व से निर्मित हैं एव हरिपालपुर, केवाड़ी मुस्तहकम, मसहा में पंचायत भवन बनना हैं उसमें सिर्फ मसहा मे ही शुरू होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई ।इसके अतिरिक्त उक्त गांव पंचायत मे सफाई व्यवस्था अच्छी रहे उसके लिए सहायक विकास अधिकारी को निर्देश दिए की ग्रुप लगाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए इस दौरान अनुपस्थित कर्मचारी का वेतन कटाने काटा जाएगा।इस दौरान सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि सामदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन के निर्माण के उपयोगित एवं ठीक स्थल का चयन कर शीघ्र गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए उसका जियो टैग कराना सुनिश्चित करंे। निरीक्षण के दौरान राजाशेर सिंह, जिला सलाहकार, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राजेश पाण्डेय, सहायक विकास अधिकारी (पं0) तथा सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।
’डी0पी0आर0ओ0 ने सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन निर्माण सफाई व्यवस्था का हाल जाना’
August 31, 2020
Tags