बस्ती । भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष नन्द किशोर साहू ने पार्टी के वरिष्ठ नेता पुष्कर मिश्र के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा है कि पार्टी ने एक मुखर व्यक्तित्व खो दिया है। पुष्कर मिश्र से ढेरो उम्मीदें थी किन्तु नियति के आगे किसी का बश नहीं चलता।
सोमवार को मंगल बाजार स्थित सिन्धी धर्मशाले में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पुष्कर मिश्र को नमन् किया गया। सन्तराम विश्वकर्मा, प्रदीप अग्रहरि, सुभाष अग्रहरि, हरिहर चौधरी, भल्लू, झिनकान, परशुराम चौधरी, रविन्द्र कश्यप, संजय अग्रहरि, राजीव अग्रवाल आदि ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।