मुतवल्ली पर धन हड़पने का मुकदमा दर्ज
बस्ती। अबुल खैर ट्रस्ट बस्ती के मुतवल्ली ने पूर्व मुतवल्ली पर ट्रस्ट की परिसंपत्तियों व किराए से प्राप्त रकम को हड़प लेने, मारने पीटने और जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में अबुल खैर ट्रस्ट के मुतवल्ली मो. अकरम ने कहा है कि पूर्व मुतवल्ली हमीदुल्लाह खां ने ट्रस्ट वफ्फ नंबर 38 के परिसंपत्तियों व किरायेदारी से प्राप्त धन जो लाखों रुपये में है उसे हड़प लिया है। उसका हिसाब किताब छिपाये रखा है। संबंधित समस्त कागजात व अभिलेख मांगने पर आरोपित ने उन्हें 14 जून को बेगम खैर गर्ल्स कालेज के निकट मारा पीटा व जान माल की धमकी दी।