बस्ती
सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जनपद बस्ती में वित्तीय वर्ष योजना 2019-20 20में निर्धारित लक्ष्य 1053 के सापेक्ष 1039 आवास पूर्ण किए गए पूरे किये गए।
जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 88861 लाभार्थियों ने आवास पाने के लिए आवेदन किया जिसमें 88861लाभार्थियों के आधार सीडिंग हो चुके हैं जो 100 प्रतिशत हैं।
आघार सीडिंग में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
शासन द्वारा जनपद का लक्ष्य निर्धारित होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस के तहत लाभार्थियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह ने सफलता का जिलाधिकारी, मुख्य विकास अघिकारी, समस्त ब्लाक अघिकारीगण,विभागीय कर्मचारी मुत्तिनाथ,दिनेश शुक्ल एवं कम्प्यूटर सहायक आपरेटर विकास पाण्डेय के टीम भावना से कार्य करने का परिणाम हैं।
डॉ0 आर0पी0 सिंह ने विनम्र भाव से कहा कि ये सम्मान उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में बेहतर कार्य करने के कारण मिला। समस्त विभागीय कर्मचारियों और विकास खण्ड अधिकारियों के परस्पर सहयोग और टीम भावना के कारण प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हो सका। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने से व्यक्ति में कार्य करने की बेहतर ऊर्जा मिलती है। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं पूरी निष्ठा, तन्मयता और मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकूं।