सुल्तानपुर
जिले भर में ४७५ व शहर में ५० से ज्यादा कोरोना संक्रमित। रोजाना बेतहाशा बढ़ रही संक्रमितों की संख्या। तीन इलाके हॉटस्पॉट।
पूर्वी यूपी के अवध क्षेत्र में कोरोना अब आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है। स्वयं स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को फिर से कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं जिस जनपद सुल्तानपुर के वे प्रभारी हैं उस सुल्तानपुर जिले के हालात भी अत्यंत बदतर होते जा रहे हैं। सप्ताह के भीतर सुल्तानपुर शहर में मरीजों का आंकड़ा पचासा पार कर गया है। संक्रमितों की बेतहाशा बढ़ती तादाद का नतीजा है कि अब जिले भर में करीब आंकड़ा ४७५ के करीब जा पहुंचा है। जिलामुख्यालय में तो हरेक मुहल्ले में मरीज नजर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय हो अथवा थाना-कोतवाली-चौकी या फिर विकास भवन..कर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। शहर में अभी तक ३ हॉटस्पॉट हैं तो कंटेन्मेंट जोन की संख्या भी दर्जन भर हो चुकी है। प्रशासन के माथे पर भी चिंता की लकीरें हैं। अंततः डीएम सी इंदुमती ने सात दिन के लिए सुल्तानपुर शहर संपूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला कर लिया है।
डीएम इंदुमती ने बताया, २३ जुलाई, २०२० को आयी टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार कुल ४६ संक्रमित व्यक्तियों में ३० नगरीय क्षेत्र के संक्रमित पाये गये जो अत्यधिक है। इसके पूर्व एक सप्ताह में काशीराम शहरी आवास एवं मुहल्ला बधराजपुर में क्रमशः ६-६ संक्रमित व्यक्ति पाये गये। जिसके कारण पूर्व से नगर पालिका पल्टन बाजार घोषित हॉटस्पॉट के साथ-साथ काशीराम शहरी आवास एवं मुहल्ला बघराजपुर को हॉट स्पॉट एरिया घोषित किया गया है। अब सुलतानपुर में कुल तीन हॉट स्पॉट एरिया हो गये हैं। ऐसी विषम परिस्थिति में संपूर्ण शहर में २५ से ३१ जुलाई तक (७ दिन) का पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। इस अवधि में डोर स्टेप व्यवस्था के तहत शहर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।