बस्ती
*
*कोविड-19से लडने हेतु मास्क व सेनेटाइजर जैसे संसाधन जरूरी-चन्द्रमणि पाण्डेय*
आज हर्रैया विधानसभा के जोगापुर व मिर्जापुर के हजारों लोगों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित करते हुज समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने कहा कि सरकार कहती है कि कोविड-19से डरने की नहीं अपितु लडने की जरूरत है किन्तु लडाई बिना संसाधन नहीं होती हमें कोविड-19से मास्क व सेनेटाइजर जैसे आवश्यक संसाधनों के साथ लडना होगा और इसके लिए सरकार व समाज के प्रबुद्धजनों को मिलकर काम करना होगा उन्होंने कहा कि सरकार संसाधन के नाम पर धन डकारने वालों पर कार्यवाही न कर मुझ जैसे समासेवियों को अनायास नजरबन्द व गिरफ्तार कर भले ही उत्पीडन करे किन्तु समाजहित हम सरकार से लडने के साथ साथ सेवा का भी कार्य जारी रखेंगें उन्होंने इस नेक कार्य में सहभाग हेतु पेशे से शिक्षक व समाजसेवी मो.शहजाद के प्रति आभार व्यक्त किया इस मौके पर ग्रामीणों के साथ साथ सहयोगी के रूप में चन्द्रप्रकाश तिवारी, विवेक पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, प्रभात शुक्ल, रामनिरंजन बर्मा,चक्रधर दूवे व अनिल गौतम मौजूद रहे