बस्ती
हिन्दू जागरण मंच द्वारा विराट स्तर पर प्रति वर्ष पाॅच प्रमुख उत्सव मनाया जाता है उसी कडी मे प्रति वर्ष ज्येष्ठ शुक्ल त्योदशी के दिन हिन्दवी स्वराज्य के संस्थापक वीर शिरोमणि छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक उत्सव को हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव ( हिन्दू पद पादशाही संस्थापना उत्सव ) के रूप मे मनाया जाता है
यह उत्सव इस वर्ष भी विराट स्तर पर दिनाॅक 4-6-2020 दिन गुरूवार ज्येष्ठ शुक्ल त्रयोदशी को मनाया जायेगा
इस संबंध मे संगठन के सभी पदाधिकारियो से आवाहन किया गया है कि वह लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन करते हुए इस उत्सव का आयोजन अपने अपने थाना /नगर/ ब्लाॅक /तहसील / जिला केन्द्रो पर आयोजन करेगे ।
उक्ति जानकारी विकास बरनवाल ने दिया l