बस्ती । सरार्फा एवं स्वर्ण व्यवसायी संघ के नगर अध्यक्ष राकी सोनी के संयोजन में शनिवार को रौतापार, पिकौरा बख्श के जरूरतमंद परिवारों में खाद्यान्न राहत किट का वितरण किया गया।
राकी सोनी ने कहा कि कोरोना के कहर ने स्वर्ण व्यवसाय को चौपट कर दिया हैं, दूकाने दो माह से अधिक का समय हो गया बंद पड़ी है। कारीगरों के परिवारों में दो वक्त की रोटी का संकट है। अमर सोनी ने कहा कि छोटे स्वर्ण व्यवसायी अब परेशान है कि दूकान पर काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन कहां से दें। मांग किया कि सरकार छोटे स्वर्ण व्यापारियों को विशेष सहयोग प्रदान करें।
खाद्यान्न किट वितरण में मुख्य रूप से अजय कुमार श्रीवास्तव, टुनटुन सोनी, शुभम सोनी, बसन्त कुमार आदि ने योगदान दिया।