बस्ती । कड़ाके की धूप के बीच प्रवासी श्रमिकों का हाईवे से पैदल, ट्रक, निजी बसों से आने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। इस कड़ी में सोशल क्लब जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के संयोजन में क्लब संस्थापक उमेश श्रीवास्तव के जन्म दिन पर श्रमिकों में फल, बिस्कुट, पानी आदि का बड़े बन के निकट वितरण किया गया।
उमेश श्रीवास्तव ने श्रमिकों को जलपान कराते हुये कहा कि कोरोना के संक्रमण काल की सर्वाधिक कीमत श्रमिकांे और गरीबों को चुकानी पड़ रही है। ऐसे कठिन समय में लॉक डाउन के बाद से ही क्लब की ओर से श्रमिकों, जरूरतमंद परिवारों को लगातार सहयोग किया जा रहा है। यह क्रम लॉक डाउन तक जारी रहेगा।
श्रमिकों में फल, बिस्कुट, पानी आदि के वितरण में मुख्य रूप से क्लब के अखण्ड पाल, दीपक गौड, अमर सोनी, राहुल पटेल, शैलेश, रमेश गुप्ता के साथ ही चौकी इंचार्ज विनय यादव और पुलिस कर्मियों ने योगदान दिया
सोशल क्लब संस्थापक के जन्म दिन पर प्रवासी श्रमिकों को कराया जलपान
May 12, 2020
Tags