बस्ती । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वृजेश मिश्र द्वारा दिल्ली, मुम्बई आदि राज्यों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों को भोजन, जलपान कराये जाने का सिलसिला शनिवार को भी हरदिया चौराहे पर जारी रहा।
सपा नेता वृजेश ने कहा कि प्र्रवासी श्रमिक जीवन के बड़े त्रासदी से गुजर रहे हैं। इन स्थितियों के लिये सीधे तौर पर केन्द्र और राज्य सरकार की श्रमिक विरोधी मानसिकता और नीतियां जिम्मेदार है।
श्रमिकों को भोजन कराने में मुख्य रूप से अनिल कुमार चौधरी, धुव नारायण चौधरी, कन्हैया चौधरी, प्रदीप कुमार, राजभर योगेश मिश्रा बलराम चौधरी, कल्लू पाण्डेय मुरली यादव, गोलू चौधरी, अखिलेश कुमार आदि योगदान दे रहे हैं।
सपा नेता वृजेश का अभियान जारी, प्रवासी श्रमिकों को कराया भोजन
May 16, 2020
Tags