सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा सतत चल रहा है भूख मिटाने की मुहिम
11 मई 2020, बस्ती। सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा खाद्य सामग्री बांटने का काम निरंतर चल रहा है। बाहर से अपने घर लौट रहे बस्ती सहित आसपास के विभिन्न जनपदों के श्रमिकों एवं आम नागरिकों के लिए टोल प्लाजा पर उनके द्वारा लोगों की भूख मिटाने की मुहिम चलाई जा रही है।
मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा के द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि लगातार लॉकडाउन को ध्यान में रखकर जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री मुहैया करायी जा रही है। मजदूरों, असहायों गरीबों और निराश्रित वृद्धों की जरूरतों को ध्यान में रखकर उन्हें हर सुविधाएं देने को तत्पर है। कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश सरकार गरीबों, मजदूरों एवं अन्य सभी जरूरतमंदों को जन लाभकारी योजनाओं के माध्यम से सीधे उन्हें लाभांवित कर रही है। प्रवासी श्रमिकों को लाने के निरंतर मुख्यमंत्री कार्यालय पर उनकी सूची भेजी जा रही है। खाद्य सामग्री वितरण के दौरान राकेश श्रीवास्तव, प्रमोद पान्डेय, दिवाकर मिश्र, बृजभूषण पान्डेय, नितेश शर्मा, परमेश्वर शुक्ला, भावेष पान्डेय, बालकृष्ण तिवारी, आकाश शुक्ला, आदित्य श्रीवास्तव, वैभव पान्डेय, पंकज श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, सत्येंद्र विश्वकर्मा, सत्येंद्र सिंह भोलू, दिलीप पान्डेय, आलोक पान्डेय, तारक जयसवाल, उमेश गुप्ता, अनूप पान्डेय, राजू पान्डेय, दिव्यांशु दुबे, गौरव बरनवाल, चंदन दुबे, सौरभ पान्डेय, रितेश शुक्ला, नीरज चौबे ने सहयोग किया।